Jammu: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 1700 से ज्यादा लोगों ने देखी बीएसएफ की ‘रिट्रीट’ प्रस्तुति
Jammu News: जम्मू में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘रिट्रीट और बैंड’ प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शन को 1,700 से ज्यादा लोगों ने देखा है.
Jammu Retreat: जम्मू में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘रिट्रीट और बैंड’ प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस ‘रिट्रीट और बैंड’ प्रदर्शन को 1,700 से ज्यादा लोगों ने देखा है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने दी ये जानकारी
उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने कहा कि बीएसएफ बैंड ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत रविवार को ‘ऑक्ट्रॉय बॉर्डर आउटपोस्ट’ पर आयोजित रिट्रीट सेरेमनी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. जम्मू में बीएसएफ के प्रवक्ता संधू ने कहा कि रंगीन वर्दी में सजे बीएसएफ के बैंड ने कई लोकप्रिय धुन बजायी और परेड की. इस कार्यक्रम को लेकर दर्शकों में उत्साह देखी गई और इस कार्यक्रम में लोगों के अंदर जोश की लहर दौड़ गई.
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे उपस्थित
उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने कहा कि बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी डी के बूरा, डीआईजी एस के सिंह और डीआईजी सुरजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बीएसएफ की संगीतमय प्रस्तुति को लगभग 1,750 दर्शकों ने देखा और सराहा.
जम्मू-कश्मीर में क्या है मौसम का हाल?
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज भी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में कल भी बादल छाए रहेंगे. वहीं 9 मार्च को भी बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 10 मार्च से मौसम साफ रहेगा. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से थोड़े-थोड़े समय पर बारिश और बर्फबारी होती रही है. इसकी वजह से लोगों को परेशानी भी हुई है. दूसरी तरफ तापमान धीरे-धीरे बढ़ा है, लेकिन मौसम के करवट लेने की वजह से फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही सर्दी भी हल्की महसूस की जा रही है. 10 मार्च के बाद इससे राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-