बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले पैसे, जम्मू में पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Jammu & Kashmir: जम्मू पुलिस ने अपने ही विभाग के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकालता था.
Jammu & Kashmir News: जम्मू पुलिस ने बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने के आरोप में अपने ही विभाग के पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो लाख रुपये, पांच एटीएम कार्ड और एक बाइक भी बरामद की गई है.
जम्मू पुलिस ने शहर के करीब आधा दर्जन एटीएम से रुपये निकालने में बुजुर्गों की मदद कर उनके एटीएम कार्ड बदलने और फिर उनके खातों से पैसे निकालने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस कर्मी का नाम प्रदीप सिंह ठाकुर है जो कि डोडा का रहने वाला है. प्रदीप के साथ ही पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो इस काम में आरोपी पुलिसकर्मी की मदद करते थे.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास एक शिकायत आई थी कि जब शिकायतकर्ता एटीएम से पैसे निकालने गया तो उसे वहां पैसे निकालने में दिक्कत हुई जिसके बाद एटीएम के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने उसे मदद की पेशकश की. शिकायतकर्ता ने कहा कि घर पहुंचकर उसे पता चला कि उसे जो एटीएम काट दिया गया, वह उसका है ही नहीं. इसी तरह की शिकायत जम्मू पुलिस को अन्य थानों से भी मिली थी.
इन्हें शिकायतों के आधार पर जब पुलिस ने एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो पता चला कि जितने भी एटीएम कार्ड बदले गए हैं वह पेट्रोल पंप के आसपास बने एटीएम से बदले गए हैं. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी तक भी पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि एटीएम कार्ड से रुपये निकलते समय यह सुनिश्चित करें कि कोई केबिन के अंदर खड़ा ना हो. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि कोई भी शख्स अपनी एटीएम का पिन किसी को ना बताएं और कभी भी अपने एटीएम का पिन एटीएम कार्ड पर ना लिखें.
ये भी पढ़ें-
14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, आंदोलन के 303 दिन पूरे