गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू में सुरक्षा चाक चौबंद, एजेंसियों के अलर्ट के बाद कई रास्ते सील
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तान की नापाक साजिशों का जवाब देने के लिए जम्मू पुलिस ने तैयारी कर ली है. स्पेशल स्क्वाड की तैनाती की गई है.

Jammu Kashmir News: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीते कुछ सालों से जम्मू में लगातार हो रहे आतंकी हमले को देखते हुए पुलिस ने शहर में स्पेशल स्क्वाड तैनात कर दिए हैं. जम्मू पुलिस ने शहर से लेकर सरहद तक सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है. खुफिया एजेंसी की मानें तो इस बार गणतंत्र दिवस में खलल डालने के लिए पाकिस्तान साजिश रच रहा है.
सीमा पर बैठे शांति के दुश्मनों ने गणतंत्र दिवस में जम्मू शहर या इसके आसपास आतंकी हमले की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची है, जिसे लेकर जम्मू में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. बॉर्डर पर बैठे आतंक के हुक्मरानों ने गणतंत्र दिवस पर सीमा से घुसपैठ या फिर ड्रोन से हथियारों की ड्रॉपिंग समेत इस दिन शांति भंग करने की योजना बनाई है.
जम्मू शहर की तरफ आने वाले हर रास्ते सील
पाकिस्तान की इन नापाक साजिशों का जवाब देने के लिए जम्मू पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. जम्मू पुलिस ने शहर में आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए स्पेशल स्क्वाड की तैनाती की है. यह स्पेशल स्क्वाड के जवान शहर से लेकर सरहद तक निगरानी कर रहे हैं. जम्मू शहर की तरफ आने वाले हर रास्ते को सुरक्षाबलों ने सील कर लिया है.
गाड़ियों की गंभीरता से चेकिंग
पाकिस्तान की सरहद और पड़ोसी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इन वाहनों में कोई संदिग्ध दिखने पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. इसके साथ ही इस चेकिंग में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है ताकि मौके पर ही संदेह होने पर महिलाओं से पूछताछ की जा सके.
इसके साथ ही पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम समेत पैदल निगरानी और गश्त को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि अगर पाकिस्तान सीमा पार से आतंकी या ड्रोन वाली साजिश रचता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
जम्मू पुलिस ने लगाए सरप्राइज नाके
हाल के दिनों में जम्मू में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच जम्मू पुलिस ने सरप्राइज नाके लगाने भी शुरू कर दिए हैं. इन सरप्राइज़ नाकों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल की गई हैं क्योंकि सुरक्षा बलों को यह जानकारी भी मिली है कि आतंकी महिलाओं का इस्तेमाल कर घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला की सरकार का बड़ा फैसला, BJP की नेता को इस पद से हटाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

