Jammu Kashmir News: जम्मू शहर में अपने किराएदारों और नौकरों की पुलिस से वेरिफिकेशन न करने पर जम्मू पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शहर में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने के बाद पुलिस ने आम लोगों से अपने किराएदारों और नौकरों की वेरिफिकेशन करने की अपील की है.
जम्मू पुलिस ने शहर के नवाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए दो मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन दोनों मकान मालिकों पर आरोप है कि उन्होंने जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट के जरुरी आदेश की अवहेलना की है जिसमें जिला मजिस्ट्रेट में शहर में सभी किराएदारों और नौकरों की वेरिफिकेशन करने का आदेश जारी किया था.
जम्मू पुलिस ने शुरु की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
जम्मू पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक शहर में आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से जम्मू पुलिस ने शहर में रहने वाले हर किराएदार और नौकर की वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की है. इस प्रक्रिया के तहत लोगों को इस बात से अवगत कराया जा रहा है कि वह अपने घर रह रहे किराएदारों और नौकरों की जांच पुलिस से जरूर करवाएं.
आतंकियों का शहर में ठिकाना
बता दें कि इस जांच से पुलिस को शहर में रह रहे बाहरी लोगों की समस्त करने में आसानी हो जाती है और आतंकियों द्वारा शहर में ठिकाना बनाने की कोशिश पर भी पुलिस की निगरानी रहती है. दरअसल, सुरक्षा एजेंसी ने लगातार यह चेताया था कि आतंकियों के मददगार शहर में किराएदार या नौकर बनकर रह सकते हैं, इसके बाद पुलिस ने नौकरों और किराएदारों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इन जगहों पर गाड़ी नहीं चला पाएंगे स्कूली छात्र, रोड एक्सीडेंट की वजह से फैसला