Jammu Latest News: जम्मू में ट्रैफिक को कम करने के लिए बनाए जा रहे रिंग रोड पर आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इससे निपटने के लिए जम्मू पुलिस ने 60 किलोमीटर के रिंग रोड पर हाईवे पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. बीते दिनों इस हाईवे पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
जम्मू के एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा के मुताबिक जम्मू में रिंग रोड का फैलाव करीब 60 किलोमीटर का है और कहा "यह रिंग रोड राया मोड़ से शुरू होकर नगरोटा तक जाता है. फिलहाल 60 किलोमीटर के हाईवे में कुछ हिस्सा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इस हाइवे पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ दूरी का टनल बनानी बाकी है."
लूटपाट की घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम
पुलिस के मुताबिक रिंग रोड का लोग बखूबी से इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से जम्मू पुलिस के पास लगातार रिपोर्ट आ रही थी कि इस रोड पर असामाजिक तत्व और अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. रिंग रोड पर अपराधी न केवल लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे, बल्कि हाल ही में उन्होंने इस रोड पर जा रही है ऑल्टो कार को भी लूट लिया था.
थाना प्रभारियों को दी गई ये हिदायत
बृजेश शर्मा ने दावा किया है कि इन सारी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जम्मू पुलिस ने इस रिंग रोड पर हाईवे पेट्रोल तैनात कर दिया है और अब इस हाईवे पेट्रोल के आने के बाद लोग रिंग रोड का बिना किसी डर के इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ इस रिंग रोड पर लगने वाले सभी थानों के थाना प्रभारियों को साफ हिदायत दी गई है कि वह अपना समय निर्धारित करें और हाईवे पर गश्त करें. जम्मू पुलिस का मकसद इस रिंग रोड पर सफर करने वाले सभी लोगों का सफर सुरक्षित बनाना है.
ये भी पढ़ें- Sonmarg Tunnel: गेम चेंजर होगी Z-मोड़ टनल, कश्मीर वालों को साल भर मिलेगा फायदा, जानें खासियत