अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ कार्रवाई, जम्मू पुलिस ने दर्ज किए मामले
Jammu News: जम्मू पुलिस शहर में बिना दस्तावेजों के रह रहे रोहिंग्याओ के खिलाफ चार और ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सात मामले दर्ज किए हैं, जिन्होंने अपने किरायेदारों की वेरिफिकेशन नहीं कराई है.
Jammu & Kashmir News: जम्मू पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया है. पुलिस ने इस बाबत शहर में करीब एक दर्जन भर एफआईआर दर्ज की है. जम्मू पुलिस शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की खिलाफ एक्शन मोड में है.
जम्मू पुलिस शहर में बिना दस्तावेजों के रह रहे रोहिंग्याओ के खिलाफ चार और ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सात मामले दर्ज किए हैं, जिन्होंने अपने किरायेदारों की वेरिफिकेशन नहीं कराई है.
जम्मू पुलिस ने अवैध रूप से शहर में रह रहे जिन चार रोहिंग्याओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनसे पूछताछ में यह पता चला है कि उन्हें कोई एजेंट नौकरी का लालच देकर जम्मू कश्मीर लाया था. हिरासत में लिए गए इन रोहिंग्याओं ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके एजेंट ने उनसे पैसे लेकर उन्हें जम्मू कश्मीर में काम दिलवाने की बात कही थी लेकिन जैसे ही वह लोग जम्मू पहुंचे एजेंट कहीं फरार हो गया.
इसके साथ जम्मू पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों या प्लॉट मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है जिन्होंने बगैर पुलिस वेरिफिकेशन के अपने घरों या प्लॉट पर रोहिंग्या को ठहराया है.
जम्मू पुलिस का दावा है कि बीते कुछ सालों में जम्मू में कुछ ऐसी आतंकी वारदातें हुई हैं जिसके बाद आतंकी या तो इन रोहिंग्या बस्तियों में या फिर शहर के भीड़ बढ़ वाले इलाकों में किराए पर मकान लेकर रहते थे. रोहिंग्या बस्ती हो या भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ऐसे तत्वों को ढूंढने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ती है जिसके बाद अब पुलिस जम्मू में किरायेदारों के वेरिफिकेशन पर जोर दे रही है और जो लोग अपने किराएदारों की वेरिफिकेशन नहीं करवा रहे उनके खिलाफ एक्शन दिया जा रहा है.
इसके साथ ही जम्मू पुलिस शहर में रोहिंग्या बस्तियों में भी दबिश दे रही है और वहां रह रहे बांग्लादेश और म्यांमार से आए इन शरणार्थियों के दस्तावेज जांच रही है.
इसे भी पढ़ें: कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ पालकी वालों की हड़ताल हुई उग्र, पुलिस से हुई झड़प