जम्मू पुलिस ने अखनूर हत्याकांड की सुलझाई गुत्थी, मृतक की पत्नी पर थी बुरी नजर, आरोपी गिरफ्तार
Akhnoor Murder Case: मृतक पप्पू अखनूर छोड़कर बिशनाह इलाके में रहना चाहता था. बलविंदर बहला फुसला कर पप्पू को खेत में ले गया. खेत में पप्पू को मौत के घाट उतारकर बलविंदर फरार हो गया.
Jammu Kashmir Crime News: जम्मू पुलिस ने अखनूर हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. वारदात के छह घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बलविंदर के रूप में हुई है. 10 दिसंबर को गरखाल इलाके के खेत में युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का आधा हिस्सा मिट्टी से दबाया हुआ पाया. मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर घाव भी थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पूछताछ करने पर मृतक की पहचान पप्पू पासवान के रूप में हुई. पप्पू पासवान के लापता होने की रिपोर्ट 9 दिसंबर को पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई थी. पुलिस ने पप्पू पासवान की पत्नी मीणा देवी से पूछताछ की. मीणा देवी ने पुलिस को हत्या के पीछे का मकसद बताया. तथ्यों का पता चलने पर पुलिस को कातिल तक पहुंचने में देर नहीं लगी. मीणा ने पुलिस को बताया कि घर का मालिक बलविंदर सिंह है.
पत्नी से अवैध संबंध बनाने के लिए पति को रास्ते से हटाया
बलविंदर सिंह काफी समय से बुरी नजर रख रहा था. घर के मालिक की मंशा अवैध संबंध बनाने की भी थी. पुलिस ने बलविंदर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली. बलविंदर ने बताया कि 7 दिसंबर को पप्पू पासवान पत्नी और बच्चों को लेने के लिए आया. पप्पू अखनूर छोड़कर बिशनाह इलाके में रहना चाहता था. बलविंदर ने बकाये की बात कहकर पप्पू के फैसले का विरोध किया. बातचीत के बाद पप्पू किसी काम से बाहर गया. बलविंदर बहला फुसला कर पप्पू को खेत में ले गया. खेत पर पहुंचने के बाद बलविंदर ने पप्पू की हत्या कर दी. पुलिस ने बलविंदर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
घाटी से लेकर लद्दाख तक सर्दी का सितम, श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात, आगे कैसा रहेगा मौसम?