Jammu Kashmir News: जम्मू की एक महिला वकील ने सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित वकील ने कहा है कि सेना के जवान ने वीडियो भी शूट कर लिया था. वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे कर सालों से जवान शारीरिक शोषण करता रहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला वकील ने दोमाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला वकील ने कहा है कि भारतीय सेना के जवान का नाम आसिफ है.
आसिफ ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. वीडियो के आधार पर सेना का जवान महिला वकील का शारीरिक शोषण करता रहा. शिकायत लेकर पहले महिला वकील एसएसपी जम्मू के पास गई. एसएसपी ने महिला वकील की आप बीती सुनकर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. शिकायत में महिला ने कहा है कि आरोपी को करीब 10 सालों से जानती है. दोनों की अच्छी दोस्ती थी. शिकायत के मुताबिक एक दिन आरोपी ने नशीली दवा खिलाकर रेप का वीडियो भी बनाया.
सेना के जवान पर लगा रेप का आरोप
आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला वकील को ब्लैकमेल करता रहा. लोक लाज के चलते महिला वकील ने कभी किसी से जिक्र तक नहीं किया. शिकायत में महिला वकील ने कहा कि बातचीत करने पर आरोपी ने कई बार शादी करने का दिलासा भी दिया.
महिला ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
अब सेना का जवान किसी और महिला से शादी करने जा रहा है. उसने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की. आरोपी ना तो महिला वकील का फोन उठा रहा है और ना ही बात करने को तैयार है. फिलहाल जम्मू पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लेह में तैनात है.
ये भी पढ़ें-
कश्मीर घाटी में बर्फबारी से गिरा पारा, पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में शून्य से नीचे तापमान