Jammu Kashmir News: जम्मू में नकाबपोश लुटेरों के हौसला कितने बुलंद है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह लुटेरे टाटा सुमो लेकर पावर स्टेशन लूटने पहुंच गए. इसके बाद लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव भी किया. दरअसल ये पूरा मामला जम्मू के मीरा साहब इलाके का है जहां गुरुवार देर रात करीब 2 बजे टाटा सूमो लेकर करीब सात नकाबपोश लुटेरे इलाके के ताली मोड पावर स्टेशन पहुंचे. गनीमत यह रही के पावर हाउस के चौकीदार ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और लुटेरे इस लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए.


लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली फौरन पुलिस पावर स्टेशन पर पहुंची उन्हें देख लुटेरों ने पुलिस दल पर न केवल फायरिंग की बल्कि पथराव भी किया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो लुटेरे टाटा सुमो छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से टाटा सुमो को जब्त कर लिया है.


गनीमत रही कि लुटेरों ने किसी भी तरह की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया. स्थानीय पुलिस आस-पास के इलाके में पूछताछ भी कर रही है.


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस ने बताया कि लुटेरों के वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस इस लूट में शामिल सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मौके से कब्जे में लिए गए वाहन के नंबर प्लेट और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.


शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि जिस वाहन को मौके से कब्जे में लिया गया है उसे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने मीडिया को बताया कि नकाबपोश लुटेरों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और साथ ही आस-पास के इलाके में रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पुलवामा में करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं को किया गया नष्ट, गांजा, चरस, हीरोईन सब स्वाहा