Jammu- Kashmir News: जम्मू (Jammu) क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई. वहीं भारी बारिश के बीच सांबा (Samba) जिले के बारी ब्राह्मणा इलाके में चंडीगढ़ के नंबर वाली एक कार बह गई. ये कार ब्राह्मणा क्षेत्र में मीन चरकां के पास बरही खड्ड में बही. बाद में यह कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे झाड़ियों में फंसी हुई मिली. इसके बाद इसे ट्रैक्टर की मदद से नाले से निकाला गया. इस हादसे में कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया. 


वहीं जम्मू में आसमान में घने काले बादल छा जाने से लगभग रात का दृश्य बन गया. शहर की सड़कों पर वाहन हेड लाइट जलाकर चलते नजर आए. भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों, गलियों और नालियों में पानी भर गया, जबकि शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई नालों में अचानक बाढ़ आ गई. जम्मू शहर में कई सड़कों और चौराहों पर पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों की सुचारू आवाजाही बाधित हो गई.






 


बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बता दें उधमपुर और रामबन इलाकों में बारिश के बावजूद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चालू है. लेकिन रामबन इलाके में बारिश के चलते भारी यातायात जाम हो गया. यहां बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लेकिन इस बीच, बारिश से जम्मू क्षेत्र के लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस भरे मौसम से बड़ी राहत मिली. साथ ही ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भारी गिरावट देखी गई, जिससे मौसम अधिक सुहावना हो गया.


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने अगले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के कुछ इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है.


Jammu-Kashmir Politics: उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर हमला, कहा- 'इनकी सरकार में अनुच्छेद 370 बहाल होने की कोई उमीद नहीं'