IIM Jammu Faculty Recruitment 2022: भारतीय प्रबंध संस्थान (Indian Institute of Management) जम्मू में फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (IIM Jammu Faculty Recruitment 2022) के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे. अगर आप भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जम्मू (IIM Jammu) के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो आईआईएम जम्मू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2022 है.
वैकेंसी विवरण –
आईआईएम जम्मू में बिजनेस कम्यूनिकेशन, बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी, एंटरप्रेन्योरशिप, फाइनेंस एंड एकाउंटिंग, ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन, बिजनेस लॉ, आईटी सिस्टम्स एंड एनालिटिक्स विषय पर शिक्षण के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
क्या है शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर संबंधित विषय में पीएचडी किए और कुछ सालों का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
इस बाबत जारी नोटिस में ये साफ कहा गया है कि वे कैंडिडेट्स जो पहले अप्लाई कर चुके हैं और इस बीच उनका एक भी रिसर्च पेपर पब्लिश नहीं हुआ है तो उन्हें दोबारा अप्लाई नहीं करना है.
सैलरी -
इन पदों पर सैलरी पोजीशन के हिसाब से अलग है. प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट को 1,59,000 से लेकर 2,20,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. इसी तरह बाकी पदों के लिए भी पचास हजार से लेकर डेढ़ लाख तक सैलरी का प्रावधान है. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: