Jammu-Srinagar National Highway Closed: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. भूस्खलन चंद्रकोट के पास दुग्गी पुली में हुआ है. इसकी वजह से हाईवे पर अलग-अलग जगहों में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. गौरतलब है कि 270 किलोमीटर लंबी यह हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है.


अधिकारियों ने कहा है कि भूस्खलन से आए मलबे को हटाने को लिए कर्मियों के साथ-साथ और मशीन भी लगाए गए हैं. चंद्रकोट-रामसू के बीच कई भूस्खलन और रविवार को बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी के बाद कुछ दिन पहले ही हाईवे पर गाड़ियों के आने-जाने के लिए मंजूरी दी गई थी. आपको बता दें कि कश्मीर घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत लहर चल रही है और तापमान गिरकर शून्य से भी नीचे पहुंच गया है. गुलमर्ग में बुधवार को पारा माइनस 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.


जम्मू-कश्मीर में 'चिल्ला-ए-कलां' का दौर जारी


वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 1.8 डिग्री सेल्सियस से कम था. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम था. इस बीच जम्मू-कश्मीर में 'चिल्ला-ए-कलां' का दौर जारी है. चिल्ला कलां के दौरान जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ती है.


31 जनवरी को होगा खत्म


जम्मू-कश्मीर में 'चिल्ला-ए-कलां' की 21 दिसंबर को शुरूआत हुई थी. इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान भी गिर जाता है, जिसकी वजह से काफी ठंड महसूस की जाती है. हालांकि 'चिल्ला-ए-कलां' 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा, लेकिन उसके बाद भी कश्मीर में 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में बिगड़ने लगा है मौसम, ठंड में भी हुई बढ़ोतरी


Republic Day 2022: जम्मू-कश्मीर की झांकी में केंद्रशासित प्रदेश के बदलते चेहरे की दिखी झलक, ये रहा मुख्य आकर्षण