Jammu Srinagar National Highway Closed on 4th Day: भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार चौथे दिन बंद है. गुरुवार को तीसरे दिन भी राजमार्ग पर यातायात को बहाल नहीं किया जा सका. अधिकारियों के मुताबिक राजमार्ग पर विशाल पत्थरों को विस्फोट कर हटाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. दरअसल, भारी बारिश के चलते रामबन और उधमपुर जिलों में 33 स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर टूटकर गिरने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था. इसके अलावा, सड़क का 150 फुट लंबा हिस्सा भी टूटकर पानी में बह गया था.


श्रीसोनगर-नमर्ग-गुमरी सड़क मरम्मत के लिए बंद


अधिकारियों ने कहा कि बड़े पत्थरों को हटाकर रास्ता साफ किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के यातायात विभाग ने कहा, 'श्रीसोनगर-नमर्ग-गुमरी सड़क मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए बंद है. हालांकि, मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खुला हुआ है.' एक अधिकारी ने कहा, 'राजमार्ग के बनिहाल-रामबन-उधमपुर हिस्से में मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उधमपुर जिले में राजमार्ग पर चट्टानों के विशाल खंडों को विस्फोट कर हटाया गया.'


62 साल बाद Mata Vaishno Devi Yatra में हुआ यह बड़ा बदलाव, जानें- अब श्रद्धालुओं को क्या करना होगा


भारी बारिश से हुआ भूस्खलन और गिरा चट्टान


भारी बारिश से हुए भूस्खलन और चट्टान टूटकर गिरने की घटनाओं के कारण मंगलवार शाम से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. सड़क की मरम्मत एवं निकासी कार्यों की रामबन उपायुक्त मुसरत इस्लाम व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर फंसे हुए यात्रियों के लिए रात में रुकने और भोजन की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने राजमार्ग पर यात्रा शुरू करने से पहले यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की है.


Jammu Kashmir Weather Today: भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में शैक्षणिक संस्थान बंद, नेशनल हाईवे भी ठप