Jammu and Kashmir News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कम से कम सात वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुन्फर के पास हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि डंपर जम्मू की ओर से आ रहा था. इसकी रफ्तार तेज रहने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और सात वाहनों को टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद राजमार्ग का एक हिस्सा एक घंटे से अधिक समय तक यातायात के लिए बंद रहा. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
हादसे में पुलिसकर्मी की भी हुई थी मौत
बीती 4 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. दरअसल, रेपोरा गांदरबल का रहने वाले मोहम्मद अमीन भट्ट अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे इस दौरान गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे पुलिसकर्मी मोहम्मद अमीन बट की मौके पर ही मौत हो गई. वे श्रीनगर पुलिस लाइन में तैनात थे.
हादसे की सूचना पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को भी सूचना दी गई. पुलिस के अनुसार, ट्रक के गलत दिशा में आने की वजह से हादसा हुआ. अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
मई माह में सड़क दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत
वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले मई महीने में भी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर निपोरा मीर बाजार इलाके में हुई थी.
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: नहीं हो सकेंगे अमरनाथ के दर्शन, यात्रा अस्थायी तौर पर बंद, भारी बारिश के बीच बड़ा फैसला