Jammu-Kashmir News : कल बंद रहेगा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, अगले माह भी दो दिन होगा ऐसा, ये है बड़ी वजह
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग /यानी एनएच 44 पर गुरुवार को किसी भी तरह के वाहन नहीं चलेंगे. 3 मार्च और उसके एक हफ्ते बाद 10 मार्च को भी ऐसा होना है.यातायात और बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
Jammu Srinagar National Highway : यदि आप कल यानी 24 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग से कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं तो इसे स्थगित कर दें. इसका कारण है कि यह मार्ग 24 फरवरी को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. ऐसा केवल 24 फरवरी को ही नहीं होगा बल्कि 3 मार्च और 10 मार्च को भी इस मार्ग को आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. ये बंदी नाशरी से नवयुग सुरंग तक लागू रहेगी. बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा और कोई वाहन को नहीं चलने दिया जाएगा. ये बंंद 24 फरवरी की सुबह 6 बजे से लागू होगा जो 25 फरवरी की सुबह 6बजे तक लागू रहेगा.
मरम्मत के काम के मार्च में भी दो दिन बंद
वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से चलता रहे इसी के मद्देनजर जम्मू- कश्मीर प्रशासन ने रामबन जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि इन 3 दिनों में यातायात को पूरी तरह से बंद कर सड़क की मरम्मत बेहतर ढंग से करे. उसी के बाद इस बंद का निर्णय लिया गया है. इस महीने सिर्फ 1 दिन 24 फरवरी को और मार्च में भी 2 दिन 3 और 10 मार्च को इस सड़क को यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस राजमार्ग पर पिछले दो माह से बार-बार सड़क के किनारे लगे पेड़ और पहाड़ों से पत्थर गिर रहे थे जिसके कारण इस रोड से गुजरने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
बंद के दौरान होंगे केवल मरम्मत के काम
पर्यटकों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े इसी लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है. बंद के दौरान इन 3 दिनों में सुबह से लेकर रात तक सिर्फ और सिर्फ सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा. 24 को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. सड़क परिवहन को पूरी तरह से बंद रखने के निर्णय लेने के बाद बुधवार को रामबन जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने इस राजमार्ग का निरीक्षण किया इसके साथ ही कल के बंद को कैसे लागू किया जाएगा इस पर भी विचार-विमर्श किया. इस तरह का बंद पहली बार नहीं किया जा रहा है. वर्ष 2021 में लगातार तीन महीने तक हर हफ्ते इस तरह बंद रखा जाता था और उस दिन सिर्फ मरम्मत का काम किया जाता था.
ये भी पढ़ें :-Jammu and Kashmir: रियासी के आलिया इलाके में खाई में गिरी बस, 2 लोगों की मौत 19 घायल