जम्मू: स्वर्णकार संघ ने ज्वेलर्स के खिलाफ खोला मोर्चा, छूट वाले विज्ञापन पर कही ये बात
Jammu Kashmir News: जम्मू में स्वर्णकार संघ के प्रधान अजय वर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि बड़े-बड़े ज्वेलर्स की तरफ से दिए गए इन विज्ञापनों के झांसे में न आएं, क्योंकि यह महज एक छलावा है.
Jammu Kashmir News: देशभर में त्योहार सीजन में अधिकतर ज्वेलर्स सोने-चांदी और हीरे के गहनों पर छूट का विज्ञापन टीवी और अखबारों में देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे अब जम्मू के स्वर्णकार संघ ने इन विज्ञापनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जम्मू स्वर्णकार संघ ने इन विज्ञापनों को महज एक छलावा बताया है.
जम्मू में स्वर्णकार संघ के प्रधान अजय वर्मा और महासचिव अंकुश निश्चल ने आम लोगों से अपील की है कि बड़े-बड़े ज्वेलर्स की तरफ से दिए गए इन विज्ञापनों की झांसे में न आएं, क्योंकि यह महज एक छलावा है. जम्मू स्वर्णकार संघ ने लोगों को जांच परख कर ही सोना खरीदने की अपील की है. संघ ने दावा किया है कि दुनिया में कोई भी ज्वेलर सोने के दाम में छूट नहीं दे सकता है.
जम्मू स्वर्णकार संघ ने लोगों से की ये अपील
स्वर्णकार संघ ने कहा, सोने के दम हर दिन बदलते हैं और जिस दिन जो दम होता है पूरे देश में इस दाम पर सोने की बिक्री होती है. अगर इसके बावजूद कोई सोने को सस्ते दामों पर देने की बात कर रहा है तो वह ग्राहकों से चल कर रहा है. ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जम्मू स्वर्णकार संघ ने कहा कि अगर आज सोने का रेट 8000 रुपये है तो कोई इस से कम दामों पर शुद्ध सोना नहीं बेच सकता है.
जम्मू स्वर्णकार संघ ने कहा, ज्वेलरी को बनाने में कम से कम 8 से 10% का खर्चा होता है. ऐसे में अगर कोई कहता है कि मेकिंग चार्ज नहीं लगेंगे, तो इसका मतलब साफ है कि वह हल्का सोना बेच रहा है. स्वर्णकार संघ लोगों को ऐसे लुभाने दावों में न आने की अपील की है.