Jammu Tunnel Collapse: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे (Jammu-Srinagar Highway) पर सुरंग ढहने के बाद से बचाव कार्य जारी है. इस बीच जम्मू और कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने वीडियो कॉल के माध्यम से हालातों का जायजा लिया है. रामबन के डिप्टी कमिश्नर मशरत-उल-इस्लाम (Deputy Commissioner Mashrat-ul-Islam) ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को सुरंग ढहने की जगह पर हो रहे बचाव अभियान और पूरी स्थिति को वीडियो कॉल के जरिए दिखलाया.


गौरतरब है कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग के गुरुवार रात ढह गया था. इस सुरंग हादसे में अभी भी दस मजदूर लापता हैं, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फंसे लोगों के बचने की संभावना कम है, क्योंकि चारों तरफ मलबा है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि बचाव अभियान में अभी और समय लगने की संभावना है, क्योंकि फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए जगह बनाने के लिए रॉक ब्रेकर का इस्तेमाल किया जा रहा है.



'लापता लोगों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता'


रामबन के डिप्टी कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी, परियोजना निदेशक एनएचएआई और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं. डिप्टी कमिश्नर मसरत-उल-इस्लाम ने कहा कि निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने सूचित किया है कि दस लोग लापता हैं. लापता लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मलबा चारों ओर है. दम घुटने की भी संभावना है. लापता लोगों की पहचान जादव रॉय, गौतम रॉय, सुधीर रॉय, दीपक रॉय, और परिमल रॉय के रूप में हुई है, जो सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, असम से शिव चौहान, नेपाल के नवराज चौधरी और कुशी राम, जबकि मुजफ्फर और इसरत दो स्थानीय हैं.


ये भी पढ़ें-


Jammu Tunnel Collapse: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टनल का एक हिस्सा ढहने से 10 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें PHOTOS


Pakistan on Kashmir: पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिका में छेड़ा कश्मीर राग, आर्टिकल 370 का भी किया जिक्र