Jammu Kashmir Politics: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सपा नेता सुरेश वर्मा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर भी चिंता जताई. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भारत लगातार बांग्लादेश की स्थिति का संज्ञान ले रहा है. बीएल वर्मा प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत जम्मू पहुंचे थे. जम्मू पहुंचने पर उन्होंने इंडिया गठबंधन की प्रमुख समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस में मुस्लिम तुष्टिकरण की होड़ लगी है.


केंद्रीय मंत्री के मुताबिक पीएम मोदी सब का विकास और सबका साथ की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश और लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल शासन किया. 55 सालों में जो काम नहीं हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में कर दिखाया. कांग्रेस के ईवीएम पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नतीजे पक्ष में आने पर पारदर्शी दिखाई देते हैं. लेकिन नतीजे खिलाफ आने पर चुनाव में गड़बड़ी भी नजर आती है.


केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला


जाति जनगणना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंबे समय तक गांधी परिवार रिमोट से शासन चलाता रहा है. लंबे शासन के दौरान जातीय जनगणना की चिंता नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शेड्यूल ट्राइब, ओबीसी को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस शासन में थी तब तक ओबीसी का आरक्षण लागू होने नहीं दिया. 1955 में काका कालेकर की आई रिपोर्ट को कांग्रेस ने ठंडे बस्ती में डाल दिया. 1980 में आई मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी लागू नहीं होने दिया. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि ओबीसी को आरक्षण का लाभ कांग्रेस शासन के बाद मिला. 


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जनता ने नकारा है. बांग्लादेश की स्थिति पर उन्होंने बीएसएफ को सीमा की रक्षा करने के लिए बधाई दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति चिंता का विषय है. भारत सरकार और विदेश मंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला देशभर में 45 विभिन्न स्थानों पर हो रहा है. देश भर में 71000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र सौंपे गए हैं. जम्मू में 636 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


अपनी ही पार्टी के नेता ने CM उमर अब्दुल्ला को घेरा, आरक्षण नीति के मुद्दे पर मिला इंजीनियर राशिद का साथ