Jammu Weather Report: जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिवीजन में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बुधवार को जम्मू में इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू में पारा ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि मौसम के लगातार शुष्क बने रहने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
वहीं बुधवार को जम्मू में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 ज्यादा 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 3 ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बुधवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 12.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
बिजली कटौती और जल संकट ने बढ़ाई परेशानी
दूसरी तरफ पिछले दो हफ्ते से कई हिस्सों में बिजली कटौती और जल संकट ने परेशानी और बढ़ा दी है, जिसे लेकर प्रदर्शन भी किए गए हैं. बिजली विकास विभाग के प्रधान सचिव नीतीशेश्वर कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 207 मेगावाट अतिरिक्त बिजली आवंटित की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय से जारी आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर में बिजली की उपलब्धता में काफी बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें-
Jammu and Kashmir: कश्मीर की सैर होगी और ज्यादा यादगार, अब ऑनलाइन कर सकेंगे फोरेस्ट हट की बुकिंग