जम्मू-कश्मीर में कैसी है चुनाव की तैयारी? abp न्यूज़ से मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया सबकुछ
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष होने पर किसी के मन में शंका नहीं है. हमारा पूरा अमला तैयार है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में चुनाव के शंखनाद के बाद निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगातार जुटा हुआ है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत की है. इसमें उन्होंने निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों और इससे जुड़े कई और मुद्दों पर बातचीत की है.
निष्पक्ष चुनाव
जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा, ''इन चुनाव के निष्पक्ष होने पर किसी के मन में शंका नहीं है. हमारा पूरा अमला तैयार है. इन चुनाव में न केवल राजनीतिक दल, उम्मीदवार या आम लोगों को कोई शिकायत नहीं होगी''.
चुनाव की कैसी हैं तैयारियां?
मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा, ''बेंचमार्क तीन एस्पेक्ट्स पर होता है. पहले वोटर टर्नआउट, दूसरा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव और तीसरा राजनीतिक दलों की शामुलायत. हमें लगता है कि इस बार वोटर टर्नआउट बहुत ज्यादा रहेगा. खासतौर पर उन इलाकों में जहां पर यह टर्न आउट कम होता था.''
उन्होंने आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार लोगों तक पहुंचें. मुझे अपेक्षा है कि विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और उन्हें हर इलाके में जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वोटिंग परसेंटेज अच्छा रहेगा और हमने तैयारी कर ली है.''
पीके पोले ने आगे कहा, ''हर चुनाव में सुरक्षा अलग-अलग होती है. हाल में कुछ गतिविधियां हुई हैं और इस बार सुरक्षा की चुनौतियां अलग हैं, जो पहले नहीं होती थी और लेकिन हमने पूरी तैयारी कर ली है. हिंसा की कोई जगह नहीं रहेगी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होंगे.''
लेवल प्लेइंग फील्ड
जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा, ''लेवल प्लेइंग फील्ड जो है, उसके कुछ पैरामीटर होते हैं. पहले होता है परमिशन देना. कहीं जलसा करना चाहते हैं, कहीं रैली या रोड शो करना चाहते हैं, उसके लिए परमिशन. एबीपी न्यूज़ के जरिए मैं सभी राजनीतिक दलों को कहता हूं कि यह ऑनलाइन कर लिया गया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''ऑनलाइन तरीके से जब एप्लीकेशन आती है तो उसमें डेट टाइम और सारी डिटेल्स आती है और हम फर्स्ट कम फर्स्ट सर्विस पर उन्हें जगह देंगे. हर उम्मीदवार को सुरक्षा देने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. हर एक उम्मीदवार को सुरक्षा दी जा रही है. उसकी थ्रेट perception का एनालिसिस किया जाएगा और उन्हें सुरक्षा दी जाएगी.''
पाकिस्तान या बॉर्डर को लेकर क्या बोले?
मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा, ''सीमा पर फिलहाल सीजफायर है और लोकसभा चुनाव में भी पड़ोसी मुल्क ने कोई दखलंदाजी नहीं की. अपेक्षा है कि इस तरीके से विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से निपटेंगे. 428 पोलिंग स्टेशन हैं और अगर लास्ट में कोई गड़बड़ होती है तो प्लान बी भी तैयार है.''
युवाओं को लेकर क्या बोले पीके पोले?
जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने केंद्रशासित प्रदेश के युवाओं को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''युवाओं को चुनाव के लिए आकर्षित करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. हर एक असेंबली सेगमेंट में यूथ Manned पोलिंग स्टेशन रहेगा.''
कमांड कंट्रोल सेंटर
जम्मू-कश्मीर के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने आगे कहा, ''चुनाव में अलग-अलग डिपार्टमेंट अलग-अलग संस्थाएं काम करते हैं. उनका को-ऑर्डिनेशन बेहतर हो इसके लिए हमने कमांड सेंटर बनाए हैं.'' बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण एक अक्टूबर को होंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
200 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त सिलेंडर, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे