जोधपुर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर क्या बोले?
Jodhpur News: जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर राय रखी.
Rajasthan News: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर समर्थकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार को जैसलमेर में होने जा रही है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे थे. जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों ने उमर अब्दुल्ला को घेर लिया. उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर बेबाबी से राय रखी.
एक देश एक चुनाव विधेयक पर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, "अभी ये पेश हुआ है. सरकार को पास करवाना होगा. पास करवाने में समय लगेगा. राज्यों से भी पास करवाना होगा." उन्होंने राजस्थान की खूबसूरती को सराहा. राजस्थान के बारे में मुख्यमंत्री की राय मांगी गई थी.
जैसलमेर रवाना होने से पहले जोधपुर में बोले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुद के दूसरी बार जोधपुर आने की बात कही. उन्होंने कहा कि जोधपुर को देखकर अच्छा लगा. संसद में राहुल गांधी के धक्का देने का मुद्दा गर्माया हुआ है. धक्का मुक्की कांड पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल का जवाब नहीं दिया. पत्रकारों से बात करने के बाद जैसलमेर के लिए उमर अब्दुल्ला रवाना हो गए.
उमर अब्दुल्ला सड़क मार्ग से जैसलमेर पहुच रहे हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार को जैसलमेर में होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के बाद जोधपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं. दूसरी बार जोधपुर दौरे पर आए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का ये हिस्सा भी काफी खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें-
जयपुर में कैसे हुआ भयानक हादसा? 10km तक सुनाई दिया धमाका, 40 गाड़ियां झुलसीं, देखें CCTV फुटेज