JK Elections 2024: जम्मू और कश्मीर में चुनाव आयोग ने दोहराया डेढ़ दशक पुराना इतिहास, EC को रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
EC राजीव कुमार के इस ऐलान से Jammu & Kashmir में निर्वाचन आयोग अपना डेढ़ दशक पुराना इतिहास दोहराने जा रहा है. जानें- ऐसा क्या है खास
JK Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछली बार मिले सुझावों के आधार पर इस बार चुनाव सीमित दिनों में होंगे. राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 3 चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा. दूसरा चरण 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी.
बता दें साल 2014 के विधानसभा चुनाव जम्मू और कश्मीर में पांच चरणों में हुए थे. इसके अलावा साल 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव भी निर्वाचन आयोग ने पांच चरणों में कराए थे.
साल 2014 में जम्मू और कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी के अलायंस वाली सरकार बनी जिसके सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद थे. साल 2016 में उनके निधन के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती सीएम बनीं जो साल 2018 तक राज्य की मुखिया रहीं.
2009 में हुए थे तीन चरणों में चुनाव
2014 के चुनाव 5 चरणों में हुए थे. जिसमें कुल मतदान 65.23 फीसदी हुआ था. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरसित होने और अनुच्छेद 35 ए को खत्म किए जाने के साथ ही जम्मू और कश्मीर से राज्य का दर्जा वापस लेते हुए इसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया. 2019 में भी पांच चरणों में निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव भी जम्मू और कश्मीर में 5 चरणों में कराए गए थे. इस चुनाव में 49.72 फीसदी मतदान हुए थे. हालांकि साल 2009 में 3 चरणों में चुनाव कराए गए थे. उस चुनाव में 39.70 फीसदी मतदान हुआ था.
साल 2009 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब जम्मू और कश्मीर में कोई चुनाव सिर्फ तीन फेज में होंगे. इन सबके बीच आयोग को उम्मीद है कि इस बार मतदाता अपना रिकॉर्ड ब्रेक कर मतदान के नए आयाम स्थापित करेंगे.
मौजूदा चुनाव के संदर्भ में बात करें तो साल 11,800 बूथों पर मतदान कराए जाएंगे. प्रति बूथ 735 मतदाता पड़ेंगे. महिलाओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं सहित आगामी विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के 87.09 लाख मतदाता मतदान करेंगे. अंतिम मतदाता सूची 20 अगस्त, 2024 को जारी की गई है. कुल 90 विधानसभा सीटों में 74 सामान्य, एसटी 9 और एससी 7 सीटें हैं.