JK Lok Sabha Elections: 'बारिश होगी तो चुनाव नहीं होंगे क्या?' ऐसा क्यों बोली महबूबा मुफ्ती
JK Lok Sabha Chunav 2024: महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग से अपील की है कि काफी कठिनाइयों के बाद जेके के लोगों का चुनाव प्रक्रिया में विश्वास लौटा है. इसे किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए खराब न करें.
JK Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग राजौरी में सात मई को चुनाव होना है. उससे पहले अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में लगातार बारिश के बाद चुनाव आयोग द्वारा मतदान कराने या न कराने को लेकर एक सर्वे कराए जा रहे हैं. लोगों यह पूछा जा रहा है कि तय समय पर चुनाव कराए जाएं या नहीं. इसको लेकर एक सवाल के जवाब में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार और बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा, "अगर बारिश होती रही तो एक महीने तक चुनाव नहीं होंगे क्या? ये सिर्फ बहाने हैं, जो वे विपक्षी पार्टियों को लोगों का समर्थन मिलने की वजह से दिए जा रहे हैं." महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे (बीजेपी) वाले चुनाव स्थगित करना चाहते हैं. ताकि उन्हें मौका मिल सके." ऐसा वो लोगों को धमकाने के लिए कर रहे हैं.
#WATCH | J&K: PDP President Mehbooba Mufti says, "If it keeps raining, elections won't be held for a month? These are just excuses they are giving after seeing people's support...They want to postpone the elections so that they get a chance to threaten people. I request the EC… pic.twitter.com/EN3uyxuv1H
— ANI (@ANI) April 29, 2024
'तय समय पर चुनाव कराए EC'
उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध की है कि काफी कठिनाइयों के बाद जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रक्रिया में विश्वास हासिल किया है. इसे किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए खराब न करें.'' चुनाव आयोग लोगों के भरोसे को न तोड़े और समय पर चुनाव कराए.
'महबूबा को बाहर रखने की साजिश'
पीडीपी प्रमुख महबूबा का कहना है कि 8 अप्रैल 2020 से मुगल रोड पूरी तरह से खुल चुका है. जब बारशि रुक गई तो चुनाव कराने में दिक्कत क्या है? महबूबा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कि क्या आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से मताधिकार का अधिकार भी छीनना चाहते हैं. आप यह साजिश केवल महबूबा मुफ्ती को संसद से बाहर रखने के लिए कर रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती का ये बयान चुनाव स्थगित की अटकलों के बीच आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का एक पत्र मैंने है, जिसमें चुनाव स्थगित कराने को लेकर यहां के लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव स्थगित हुआ तो अच्छा नहीं होगा.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में जमीन धंसने से कई घर तबाह, 500 से ज्यादा लोग दूसरी जगह शिफ्ट