Jammu Kashmir Weather Update : जम्मू के इलाकों में हल्की बारीश की संभावना, जानें अलग अलग शहरों के मौसम का हाल
Jammह Kashmir Weather Update : पश्चिम हवाओं के हिमालय से टकराने के कारण हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की भी संभावना है. वहीं श्रीनगर और गुलमर्ग के तापमान में कमी आएगी.
![Jammu Kashmir Weather Update : जम्मू के इलाकों में हल्की बारीश की संभावना, जानें अलग अलग शहरों के मौसम का हाल JK Weather Update with Srinagar Jammu Gulmarg Jammu Kashmir Weather Update : जम्मू के इलाकों में हल्की बारीश की संभावना, जानें अलग अलग शहरों के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/8f89d8b0c689b1b2333d059d308be733_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Weather Update : जम्मू कश्मीर में सोमवार को बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसा पश्चिम से आने वाली हवाओं के हिमालय के पश्चिमी भाग से टकराने के कारण होने की संभावना है. इसके कारण खास तौर पर जम्मू कश्मीर के पश्चिमी भाग और हिमालय से लगे इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं राज्य के श्रीनगर समेत गुलमर्ग, कुपवाड़ा और जम्मू डिवीजन में बर्फबारी रविवार को हुई है. पश्चिमी हवाओं का प्रभाव 8 और 9 दिसंबर को भी देखा जा सकेगा. इसके कारण 8 और 9 दिसंबर को जम्मू, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
कश्मीर घाटी के मौसम का हाल
कश्मीर घाटी में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग के अलावा सभी जगह सोमवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से अधिक रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इन इलाकों में सप्ताह के मध्य में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार बुधवार और बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. इससे केन्द्र शासित प्रदेश में रात के समय तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने का अनुमान है.
जम्मू के शहरों का मौसम-
श्रीनगर- श्रीनगर में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. रात के समय तापमान -0.4 डिग्री तक जाने की संभावना है. ऐसे में तापमान में कमी के कारण रविवार की अपेक्षा ठंढ बढ़ने की संभावना है.
जम्मू- जम्मू में तापमान में भी रविवार के मुकाबले कमी आएगी. सोमवार को जम्मू में अधिकतम तापमान 10 डिग्री रहेगा. वहीं इस इलाके में बारिश होने की संभावना भी 87 फीसदी जताई जा रही है.
गुलमर्ग- गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री तक जा सकता है. गुलमर्ग के इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी. हालांकि यहां बारिश की संभावना काफी कम है.
अनंतनाग- अनंतनाम में का भी न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री रहेगा. हालांकि सोमवार को यहां बारिश और बर्फबारी होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir News : अखरोट की लकड़ी से बनता है ऐसा फर्नीचर देखकर रह जाएंगे हैरान आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)