JKBOSE Class 12 Result 2022 Out, Girls Top In All Streams: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir Board of School Education) ने जेकेबीओएसई 12वीं (JKBOSE Class 12) कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. ये नतीजे कश्मीर डिवीजन (Kashmir Division) के हैं. परिणाम घोषित होने के बाद ये सामने आया है कि सभी स्ट्रीम्स में (Home Science, Commerce, Science) लड़कियों ने टॉप किया है. यही नहीं लड़कियां ओवरऑल टॉपर भी बनी हैं. श्रीनगर के कश्मीर हार्वर्ड स्कूल की छात्रा अरुसा परवेज ने साइंस स्ट्रीम में टॉप करने के साथ-ही ओवरऑल टॉप भी किया है. उन्होंने 500 में से 499 नंबर पाकर टॉप किया है.
किस स्ट्रीम में किसने किया टॉप –
कश्मीर हार्वर्ड स्कूल की ही तंबिंदा जान ने कॉमर्स स्ट्रीम में 497 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. होमासाइंस स्ट्रीम में साहिला नबी ने 495 अंकों के साथ टॉप किया है. गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी कोठीबाग की अदीबा मुजम्मिल ने आर्ट्स स्ट्रीम में 496 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स स्ट्रीम में पहले दस स्थानों को 33 छात्रों ने हासिल किया है. इसी तरह साइंस स्ट्री में पहले दस स्थान पर कुल 238 छात्र रहे. इन सभी ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं.
इतने छात्र हुए पास –
कुल छात्र जिन्होंने परीक्षा दी उनकी संख्या थी 72,180. इनमें से 54,075 छात्र सफल घोषित किए गए. इनमें से भी 23,574 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास की है. छात्र रिजल्ट देखने के लिए जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – jkbose.nic.in
यह भी पढ़ें: