जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे सभी स्ट्रीम्स यानी साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के लिए जारी किए गए हैं. वे छात्र जिन्होंने जेकेबीओएसई की बारहवीं की जम्मू डिवीजन की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jkbose.nic.in


जम्मू डिवीजन के लिए बारहवीं की परीक्षाएं 9 नवंबर से 4 दिसंबर 2021 के मध्य आयोजित की गई थी. रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkbose.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘JKBOSE Class 12 Jammu Division Result’.

  • इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने जरूरी डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालकर ‘View Result’ नाम की टैब पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • इस साल की जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की गई थी जिसमें सभी कोविड नियमों का सख्ती से पालन हुआ था.


किसने किया टॉप –


किल्होत्राण के मोहम्मद सहीम मीर ने 99.2 फीसदी के साथ साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान प्राप्त किया. डोडा की शब्बू कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में 96.6 फीसदी के साथ टॉप किया, जबकि नागसेनी किश्तवाड़ की माहिरा मुश्ताक ने 85.4 फीसदी के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया. यहां क्लिक करके देखें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: इन राज्यों के कई विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर लास्ट डेट तक सारे डिटेल्स 


Schools Reopening New Guidelines: स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी