Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024 Date: केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में जेकेएनसी नेता शेख बशीर अहमद ने कहा कि सभी लोग उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि चुनाव की घोषणा होगी. जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले पांच सालों से इंतजार कर रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन चुनावों की घोषणा करें. ताकि वे अपने प्रतिनिधियों को चुनकर विधानसभा में भेजें.


‘हालात को देखते हुए चुनाव को टाला नहीं जाना चाहिए’
शेख बशीर अहमद ने आगे कहा कि एक नौकरशाही ने लोगों को दबाकर रखा है. वे चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोग अपने फैसले खुद कर सकें. वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 1996 में जब चुनाव हुए थे तो इससे भी बदतर हालात थे. जम्मू में पिछले 2-3 महीनों में आतंकियों ने काफी नुकसान किया है. अभी कल ही एक कैप्टन शहीद हुए हैं, जिसका हमें अफसोस है. लेकिन, हालात को देखते हुए चुनाव को टाला नहीं जाना चाहिए, न टाला जा सकता है. क्योंकि अगर संसद के लिए चुनाव हो सकते हैं तो विधानसभा के लिए भी चुनाव हो सकते हैं. अगर इन चीजों को देखकर चुनाव टाला गया तो मान लीजिए उनका हुक्म चलता है. हुक्म लोगों का चलना चाहिए उन्हें अपने नुमाइंदे चुनने का अधिकार देना चाहिए. इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं कि चुनाव की घोषणा हो जाए.



आखिरी बार 2014 में हुए थे विधानसभा चुनाव 
संभावना जताई जा रही है कि अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनावों को ऐलान हो जाता है तो यहां पांच से सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्म-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election 2024 Date: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 10 साल बाद होंगे इलेक्शन