Kargil Vijay Diwas 2022: आज के दिन 22 साल पहले भारत ने पाकिस्तान पर हासिल की थी जीत, जवानों के बलिदान को याद कर रहा देश
Jammu-Kashmir News: कारगिल की जंग 60 दिन से ज्यादा चली थी. इस जंग को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया. इस जंग में पाकिस्तान से लड़ते हुए भारत के 527 जवान शहीद हो गए थे.
Kargil War Heroes: आज यानी 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) है. जम्मू-कश्मीर के कारगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच मई से जुलाई 1999 तक युद्ध चला था. इस युद्ध में भारती की जीत हुई थी. आज से 23 साल पहले लड़े गए इस युद्ध में पाकिस्तान को भारत से मुंहतोड़ जवाब मिला था. सेना ने घुसपैठियों को मार भगाया था. इस जंग में जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को 'विजय दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन कारगिल की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाता है.
26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तान सैनिकों को हराया था. तब से देश के बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान की याद में उस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
शहीदों को किया जा रहा याद
बता दें कि इससे पहले 1965 और 1971 की जंग में भी पाकिस्तान भारत से हार चुका है. कारगिल की यह जंग 60 दिन से ज्यादा चली थी. इस जंग को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया. इस जंग में पाकिस्तान से लड़ते हुए भारत के 527 जवान शहीद हो गए थे. आज सभी देशवासी देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद कर रहे हैं. देश उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है. भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन किया जा रहा है.
पूरा देश गौरवान्वित
आज के दिन काफी लोग रक्तदान भी करते हैं. यह दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. पूरा देश शहीदों के साहस और शौर्य को याद कर गौरवान्वित है. हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को आज के दिन याद किया जाता है. कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे और शहीदों को याद किया. उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार से मुलाकात भी की.
Ramban Road Accident: रामबन सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम