Kashmir Encounter: दक्षिण कश्मीर में दो मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 9 आतंकवादी मारे गये हैं. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में जैश-ए-मोहमद के दो आतंकवादी भी शामिल हैं, जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस की बस पर हमला करने में शामिल थे.
बुधवार रातभर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चली मुठभेड़
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार रातभर सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गिराए गए. वहीं तीन अन्य आतंकवादियों को बुधवार शाम में कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में ढेर किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अनंतनाग अभियान के दौरान दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये है.
ऑपरेशन के दौरान एक जवान हुआ शहीद
सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि पिछले करीब पांच दिनों में, सुरक्षा बलों ने घाटी में कई अभियान चलाए हैं, जिनमें 11 खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं. बुधवार रात को दो अलग-अलग अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद कैडर के दो पाकिस्तानी आतंकियों समेत 9 आतंकवादियों को कुलगाम और अनंतनाग में ढेर कर दिया गया है. जीओसी ने कहा कि अभियान के दौरान सिपाही जसबीर सिंह की जान चली गई.
'पाकिस्तान पैदा करना चाहता है अशांति'
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि इस महीने अब तक पांच पाकिस्तानी नागरिकों समेत 24 आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका निर्मित दो एम-4 कार्बाइन राइफल, 15 एके-47, 24 पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड और आईईडी बरामद किए गए हैं. इससे साबित होता है कि पाकिस्तान यहां अशांति पैदा करना चाहता है.
यह भी पढ़ें-