Jammu & Kashmir News: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के इचगाम इलाके में सर्कुलर रोड परियोजना के स्थल पर सोमवार को भूस्खलन होने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. पीड़ितों की पहचान बचन लाल पासवान और कस्तूरी लाल पासवान के रूप में की गई है. वे बिहार के प्रवासी मजदूर थे, जो लिंगबल इलाके में सड़क निर्माण परियोजना पर काम कर रहे थे, तभी भूस्खलन हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों मलबे के नीचे फंस गए थे और बचाव प्रयासों के बावजूद दो मजदूरों की मौत हो गई.घायल मजदूर सतिंदर पासवान को जिला अस्पताल बडगाम ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए उसे श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट अस्पताल बरजुल्ला में स्थानांतरित कर दिया गया.
जिला अस्पताल बडगाम के चिकित्सा अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो मजदूरों को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि तीसरे को इलाज के लिए विशेष अस्पताल में रेफर किया गया था.
सड़क निर्माण परियोजना की देखरेख कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सड़क पर काम कर रहे थे, तभी वे अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गए और बचाव प्रयासों के बावजूद, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है, जिसका श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-
'तो भारत कैसे बचेगा?' नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आखिर क्यों कही ये बात, जानें