Srinagar News: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा भी प्रभावित हुई. यहां दृश्यता 300 मीटर तक गिर गई. अधिकतम स्थानों पर हालांकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. श्रीनगर में कई उड़ानें देरी से आईं जबकि दृश्यता में कमी के कारण एक का मार्ग बदल दिया गया. किसी भी विमान के परिचालन के लिए दृश्यता करीब 1100 मीटर होना जरूरी होता है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट ऑपरेशन दृश्यता में सुधार के कारण फिर शुरू किया गया. यहां पहली फ्लाइट सुबह 11.48 बजे लैंड हुई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ऊपरी इलाके में हल्के हिमपात की संभावना है. शनिवार को जम्मू और कश्मीर में पश्चिम विक्षोभ का असर देखा जाएगा जिस दौरान कई स्थानों पर मध्यम हिमपात की संभावना है. कश्मीर में कई स्थानों पर रात के तापमान में वृद्धि हुई है. 


पर्यटन स्थल पर ऐसा रहा मौसम


टूरिस्ट रिजॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि एक रात पहले न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम जो कि अमरनाथ यात्रा का एक बेस कैम्प है यहां न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि एक रात पहले माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस था.


सबसे ठंडा स्थान रहा काजीगुंड


कश्मीर के गेटवे कहे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और जो कि घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. कोनीबल में तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान माइनस 1.6 डिग्री बल्कि कोकनाग में माोइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 


कश्मीर में इस वक्त 40 दिन वाली 'चिल्लई कलां' सक्रिय है जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी. इसकी समाप्ति 30 जनवरी को होगी. इसके बाद 20 दिनों को चिल्लई खुर्द और उसके बाद 10 दिनों का चिल्लई बच्चा शुरू होगा.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: क्या बदल जाएगा कश्मीर का नाम? CM उमर अब्दु्ला बोले, 'ऐसी कोई बात...'