AAP MLA Mehraj Malik News: जम्मू-कश्मीर से डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है. उन्होंने हिंदुओं को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे शराब के आदी हैं और त्योहारों के दौरान भी इसका सेवन करते हैं. उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में विवाद बढ़ गया है.
हालांकि, बढ़ते विवाद को देखते हुए मेहराज मलिक ने सफाई देते हुए कहा, "हर कोई शराब पीता है, कुछ छिपकर और कुछ खुलेआम. शादियों में तो खुल कर पी जाती है. यह पहली बार नहीं है जब मैंने ऐसा कहा है. सच्चाई यह है कि सभी पीते हैं, लेकिन इसे सामान्य बनाने वाले एक विशेष वर्ग से आते हैं. यदि मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी मांगता हूं. मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था."
बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया
AAP विधायक के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज मलिक पर हमला बोलते हुए कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस व्यक्ति (मेहराज मलिक) की मानसिकता संकीर्ण और सोच बेहद गिरी हुई है. उन्हें यह समझना चाहिए कि यह रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है. पहले अपने धर्म के सिद्धांतों का पालन करें, फिर दूसरों पर उंगली उठाएं."
बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी मेहराज मलिक के बयान की निंदा की और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में शांति भंग करने और शत्रुता फैलाने का काम करती हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि पार्टी को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
आम आदमी पार्टी की चुप्पी
अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AAP इस विवाद को अधिक तूल नहीं देना चाहती और इसी कारण अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस विवाद के चलते राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और दोनों दलों के समर्थकों के बीच भी तीखी बहस छिड़ गई है. देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाया जाता है और आम आदमी पार्टी इस विवाद से कैसे निपटती है.
ये भी पढ़ें- जम्मू के रजौरी में 17 रहस्यमयी मौतों का मुद्दा पहुंचा विधानसभा, विधायक ने जताई आतंकी साजिश की आशंका