Jammu Kashmir Weather: कश्मीर घाटी और लद्दाख में शीतलहर का कहर और ज्यादा बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. घाटी और लद्दाख की रातें फ्रीजिंग प्वाइंट को पहुंच गयी हैं. दिन का तापमान भी सामान्य से कम रिकॉर्ड हो रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी और श्रीनगर में पारा शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
शोपियां में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ. पर्यटन स्थल गुलमर्ग का तापमान भी शून्य से 9.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. सोनमर्ग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. सोनमर्ग का तापमान शून्य से 9.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. अन्य पर्यटन स्थलों में भी हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी पड़ रही है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा, काजीगुंड का न्यूनतम पारा शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया.
माइनस 21.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा जोजिला
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भी सर्दी का सितम जारी है. पारा शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान माइनस को पहुंच गया. यहां पारा 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कारगिल में माइनस 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे स्थान द्रास का पारा भी न्यूनतम को पहुंच गया. यहां तापमान माइनस 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख का जोजिला माइनस 21.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दस दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी नहीं की है. तापमान के माइनस में चले जाने से लोगों का बुरा हाल है. हर जगह का तापमान जमाव बिंदु के काफी करीब पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir: बिजली डिफॉलटर्स की पहचान कर सरकार को सौंपी जाएगी लिस्ट, सख्ती की तैयारी