Kashmir Marathon 2024: जम्मू-कश्मीर में होने वाली 'कश्मीर मैराथन' की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 20 अक्टूबर को होने वाली इस मैराथन के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पर्यटन विभाग के साथ अहम बैठक की. वहीं सवाल ये उठता है कि आखिर ये मैराथन खास क्यों है.


दरअसल, कश्मीर की खूबसूरती को लोगों तक पहुंचाने और पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस मैराथन को लेकर मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने नेशनल-इंटरनेशनल एथलीट तक भी पहुंचने की बात कही.


दो कैटेगरी में होगी मैराथन
ये मैराथन दो कैटेगरी में आयोजित की जाएगी. इसमें दो मैराथन होंगी एक फुल मैराथन और एक हाफ मैराथन. फुल मैराथन 42 किलोमीटर की होगी जबकि हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी.


कितनी है प्राइज मनी?
इसमें फुल और हाफ मैराथन के लिए 5-5 प्राइज मनी तय की गई हैं. जिसमें पहले स्थान पर आने वाले को 25 लाख, दूसरे स्थान के लिए 20 लाख, तीसरे स्थान के लिए 18 लाख, चौथे स्थान के लिए 15 लाख और पांचवें स्थान पर आने वाले के लिए 12 लाख रुपये प्राइज मनी तय की गई है. इसी तरह हाफ मैराथन में पहले स्थान पर आने वाले को 15 लाख मिलेंगे. जबकि दूसरे स्थान के लिए 12 लाख, तीसरे के लिए नौ लाख, चौथे के लिए छह लाख और पांचवे स्थान पर आने वाले के लिए तीन लाख रुपये का प्राइज मनी तय की गई है. महिला और पुरुष दोनों के लिए ये प्राइज मनी है.


कौन-कौन ले सकता है मैराथन में भाग
कश्मीर मैराथन में हिस्सा लेने वाले शख्स की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इस मैराथन में उम्र को लेकर खास पाबंदी है. मैराथन के आयोजन दौड़ से पहले और इसके दौरान उम्र को कंफर्म कर सकते हैं. इसके अलावा भाग लेने वाले प्रतिभागी बिल्कुल फिट होने चाहिए. 


कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस?
कश्मीर मैराथन के लिए 2200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस तय की गई है. वहीं हाफ मैराथन के रजिस्ट्रेशन के लिए 1800 रुपये देने होंगे. जो भी इस मैराथन में भाग लेना चाहते हैं वे https://kashmirmarathon.jk.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें