Srinagar News: कश्मीर घाटी में शीतलहर (Coldwave) का असर तेज हो गया है. रात के समय तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आसमान साफ रहने के कारण पूरी घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है जबकि श्रीनगर (Srinagar) में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि एक रात पहले तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस था. श्रीनगर में सुबह के वक्त चमकीली धूप भी निकली.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुलमर्ग में तामपान शून्य से 9.8 डिग्री नीचे रहा जबकि एक रात पहले न्यूनतम तापमान माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घाटी में सबसे ठंडा स्थान गुलमर्ग रहा. जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 8.2 डिग्री रहा और एक रात पहले तापमान माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस था. गुलमर्ग टूरिस्ट रिजॉर्ट है जबकि पहलगाम अमरनाथ यात्रा का बेस कैम्प है. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पम्पोर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घाटी में जारी रहेगा शीतलहर का असर
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा न्यूनतम तापमान माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोकेरनाग में तापमान शून्य से 1.9 डिग्री नीचे रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शुष्क मौसम की संभावना जताई है. इस दौरान शनिवार को छिटपुट इलाके में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. आईएमडी ने यह भी बताया कि घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है और आगे कुछ दिनों तक शीतलहर का असर रहेगा.
30 जनवरी को समाप्त होगा चिल्लई-कलां
कश्मीर में इस वक्त चिल्लई-कलां का दौर चल रहा है. इस वक्त घाटी में सबसे अधिक ठंड पड़ती है. इस अवधि की शुरुआत 21 दिसंबर को हुई. 40 दिनों की अवधि 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. इस दौरान घाटी में सबसे अधिक हिमपात होता है और तापमान में गिरावट आती है. चिल्लई-कलां के बाद 20 दिनों का चिल्लई-खुर्द शुरू होगा. यह ठंड की छोटी अवधि है. इसके बाद 10 दिनों का चिल्लई-बच्चा शुरू होगा.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बावजूद पर्यटन कारोबार को क्यों हो रहा नुकसान? वजह कर देगा हैरान