Viral Video: '...दूध की लहरें हैं', कश्मीर में बर्फ से खेलते बच्चों का वीडियो वायरल
Trending Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची कहती है, 'मुझे बर्फ से खेलना बहुत अच्छा लगता है.' बच्ची कहती है कि वह बर्फ के समंदर में है और फाइनली अब बर्फ गिर रही है.
![Viral Video: '...दूध की लहरें हैं', कश्मीर में बर्फ से खेलते बच्चों का वीडियो वायरल Kashmir snowfall video goes viral two children playing with snow internet reacted Viral Video: '...दूध की लहरें हैं', कश्मीर में बर्फ से खेलते बच्चों का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/fd1d34ab8989eae2b6fc2cbc3b209c2a1707055197229129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashmir Viral Video: इन दिनों जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारी बर्फबारी (Jammu Kashmir Snowfall) हो रही है. कई इलाकों में बर्फ की चादर लिपट गई है. यहां आए सैलानियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Social Media Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बच्चे बर्फ से खेलते नजर आ रहे हैं. दोनों बच्चे न्यूज एंकर की तरह बर्फबारी की जानकारी दे रहे हैं. बच्चों की बातें सुनकर लोग खुद को वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची कहती है, 'मुझे बर्फ से खेलना बहुत अच्छा लगता है.' बच्ची कहती है कि वह बर्फ के समंदर में है और फाइनली अब बर्फ गिर रही है और वह यह देखकर बेहद खुश है. वीडियो में बच्ची कह रही है कि मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ऐसा लग रहा है कि यहां बर्फ की लहरें. ऐसा लगता है कि हम गहरे समुद्र में हैं. बच्ची की मम्मी कहती है, 'कैसा लगा रहा है आज बर्फ में, सर्दी नहीं लगी?', ऐसे में बच्चे कहते हैं, 'सर्दी तो लगती है लेकिन एन्जॉय तो करना है ना. बर्फ में तो बहुत मजा आता है. बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक और बढ़ जाती है.'
#कश्मीर का ये वीडियो जबरदस्त #वायरल है। घाटी में #बर्फबारी का नजारा बड़ा मनमोहक है। #बर्फ गिरी तो ये बहुत क्यूट भाई बहन खेलने के लिए बाहर निकले। सुनिए इनकी प्यारी बातें। आज #इंटरनेट पर भाई बहन ने धमाल मचा दिया है।#Kashmir #Snowfall#WorldCancerDay pic.twitter.com/pD1XLE3FPf
— Yadavendra (@yadavendra88) February 4, 2024
कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित
बता दें कि कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. रविवार को कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार से कश्मीर में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Himachal News: जेपी नड्डा ने ली हिमाचल में संगठनात्मक बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर की अहम चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)