Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बिजली को लेकर नई संकट देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पनबिजली संयंत्रों से बिजली उत्पादन में 80 फीसदी की कमी आई है. सर्दी शुरू हो चुकी है और ऐसे में मांग बढ़ने वाली है. जम्मू-कश्मीर में बिजली की अधिकतम मांग करीब 2000-2100 मेगावाट है, लेकिन उपलब्धता केवल 1600-1650 मेगावाट है. घाटी में अभी भी 250 मेगावाट बिजली की पूर्ति की आवश्यकता है.


जम्मू कश्मीर में 8 घंटे तक लोडशेंडिंग


बिजली की पूर्ति न होने से जम्मू-कश्मीर में ये संकट गहरा सा सकता है. कई इलाकों में 8 घंटे तक की लोडशेडिंग की खबरें भी देखने को मिली है. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मांग को पूरा करने के लिए केंद्र द्वारा उत्तरी ग्रिड से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली को मंजूर करने की घोषणा की है.


अधिकारी ने बताई वजह


इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में कम बारिश के कारण बिजली का बहुत कम उत्पादन हो रहा है. अभी तक हम कश्मीर के पावर ग्रिड से केवल 60-70 मेगावाट बिजली ही पैदा कर रहे हैं. हालांकि चिनाब घाटी में एक पावर ग्रिड से हम आमतौर पर शाम और देर रात को करीब 150 मेगावाट बिजली पैदा करते हैं.


बर्फबारी-शीतलहर के चलते बिजली की मांग बढ़ी


बिजली विकास विभाग (PDD)के अधिकारी ने कहा कि नवंबर के दूसरे हफ्ते से बर्फबारी और शीतलहर की वजह से बिजली की मांग बढ़ गई है. अधिकारी ने कहा, "पूरे क्षेत्र से कुल बिजली उत्पादन क्षमता 1200 मेगावाट है, हालांकि अभी तक हम यूटी पूल से करीब 200 से 260 मेगावाट बिजली का उत्पादन ही कर पा रहे हैं.


कटौती के घंटों के दौरान हम पीक आवर्स में करीब में 200-250 मेगावाट बिजली काट देते हैं. ये जबरदस्ती की कटौती होती है. अन्यथा हमारे पास 38-40 फीडर हैं जो 24 घंटे काम कर रहे हैं."


बारिश कम होने की वजह से बिजली में कटौती


कश्मीर क्षेत्र में बिजली की कटौती को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, "शहरी इलाकों में 6 घंटे से ज्यादा और ग्रामीण इलाकों में 8 घंटे से ज्यादा बिजली की  कटौती हो रही है." कश्मीर में बिजली संकट ऐसे वक्त में गहराई है, जब कई महीनों से सूखे के बीच सर्दी ने अपनी दस्तक दी है. नदियों और नालों में जहां सर्दियों में जलस्तर कम हो जाता है लेकिन इस बार बारिश में 70 प्रतिशत की कमी देखी गई है जिस वजह से जलस्तर और भी कम हुआ है. 


यह भी पढ़ें: झारखंड में विज्ञापन को लेकर महबूबा मुफ्ती ने BJP को घेरा, कहा- 'ये सांप्रदायिक और पूरा जहर'