Kashmir Weather: कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, घाटी में शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
Jammu Kashmir Weather Update: कश्मीर घाटे में इस वक्त ठंड ने जोर पकड़ लिया है. तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह स्थिति पूरी कश्मीर घाटी की है.
Jammu Kashmir News: कश्मीर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को ठंड के असर में और तेजी आई है. पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंचे गया है. कुछ स्थानों पर मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि एक रात पहले तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस था. अधिकारियों ने बताया कि 28 नवंबर की रात भी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
पीटीआई के मुताबिक काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री नीचे दर्ज कियाी गया है. प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान है. स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग का तापमान माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि कुपवाड़ा में तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं कोकेरगांव का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
घाटी में जमने लगे जल के स्रोत
ठंड के कारण डल झील समेत घाटी के दूसरे जलस्रोत जमने लगे हैं. मौसम विभाग ने शीतलहर का प्रभाव बढ़ने की भी आशंका जताई है. 4 दिसंबर को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री, पहलगाम में माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
अगले एक सप्ताह शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और रात के समय तापमान में और गिरावट आएगी जबकि दिन का मौसम गर्म रहेगा. 8 और 9 दिसंबर को जम्मू डिवीजन के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि ऊंचे स्थानों पर रात के वक्त हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. 10-14 दिसंबर के बीच भी मौसम शुष्क रहेगा जबकि 15-16 दिसंबर को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. ऐसे में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कश्मीर घाटी आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है.
ये भी पढे़ं- जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार और राजभवन के बीच खींचतान शुरू, जानिए क्या है मामला?