(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kashmir Travel Tips: बढ़ती गर्मी के बीच पर्यटकों को लुभा रही हैं कश्मीर की वादियां, 'धरती के स्वर्ग' की सैर से पहले जरूर करें यह तैयारियां
दो साल बाद जब कोरोना का कहर थमा है तो पर्यटकों की संख्या भी कश्मीर में बढ़ गई है. अगर आप भी पीक सीजन में कश्मीर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किसी भी समस्या से बचने के लिए ये तैयारियां जरूर कर लें
इस समय देश के तमाम राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. बढ़ते पारे और लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है.वहीं गर्मी (Heat) के प्रकोप से परेशान लोगों ने अब ठंडी जगहों के लिए बुकिंग करनी भी शुरू कर दी है. कश्मीर (Kasmir) की खूबसूरत वादियां भी बढ़ती गर्मी के बीच पर्यटकों को काफी लुभा रही हैं.
अचानक प्लानिंग कर कश्मीर घूमने आए पर्यटकों को उठानी पड़ रही परेशानी
गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही कश्मीर के श्रीनगर के डल गेट से मुगल गार्डन तक का मार्ग पर्यटको की गाडियों से खचाखच पटा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि अचानक प्लानिंग कर कश्मीर की सैर के लिए निकले लोगों को काफी परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं. अगर आप भी इस गर्मी में धरती के स्वर्ग की सैर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां पीक सीजन शुरू पहले ये जरूर जान लें कि क्या-क्या तैयारियां आपकों करनी होंगी.
कश्मीर की वादियों की सैर से पहले कर लें ये तैयारियां
- पीक सीजन में जाने पहले होटल की ऑनलाइन बुकिंग कर लें.
- होटल बुकिंग से पहले डिस्काउंट और पैकेज भी चेक कर लें.
- होटल की कीमत, सुविधाओं और घूमने के लिए परिवहन की जांच भी कर लें.
- लोकल ट्रैवल की जानकारी भी जरूर कर लें.
- अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट्स पर जाने के दौरान टिकट पर कितना खर्च करना पड़ सकता है ये जानकारी ले लें.
- स्थानीय खाने की जानकारी जरूर कर लें.
- कैब या टैक्सी करने पर कितना खर्चा आएगा ये जानकारी जुटा लें.
- पैसे बचाना है तो ग्रुप में यात्रा करना बेस्ट है.
कश्मीर में सैलानियों का उमड़ रहा है सैलाब
इन तैयारियों के साथ अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पीक सीजन में भी आपको कोई परेशानी नहीं उठान पड़ेगी. वैसे बता दें कि फिलहाल कश्मीर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा हुआ है. बीते तीन महीने में 3.26 लाख पर्यटक यहां पहुंचे हैं. अकेले मार्च में ही यहां 1.80 लाख सैलानी पहुंचे हैं. इसलिए पीक सीजन में और ज्यादा पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में आप अपनी पूरी तैयारी पहले से ही कर लें और कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर का लुत्फ बिना किसी टेंशन उठाए.
ये भी पढ़ें