Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र की रौनक लौट आई है और उसकी वजह है यहां होने वाला  हिमपात (Snowfall) है. दिसंबर महीने और जनवरी की शुरुआत में यहां हिमपात और बारिश (Rain) की बेहद कमी देखी गई जिस वजह से पर्यटकों की आवक तो कम हो ही गई थी बल्कि घाटी के आम लोगों का जीवन भी प्रभावित हुआ था. पर्यटन उद्योग के रफ्तार पकड़ने से कारोबार फिर से फल-फूल रहा है. कश्मीर में इन दिनों घरेलू के अलावा विदेशी सैलानियों का तांता लगा हुआ है कोई स्कॉटलैंड से आया है तो कोई ऑस्ट्रेलिया से आया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग का लुत्फ ले रहीं ऑस्ट्रेलिया की एक पर्यटक ने बताया, ''इनके अलग-अलग रेंज हैं. जिनको स्कीइंग का ज्यादा मजा लेना है वो और ऊपर जा सकते हैं. मैं यह सलाह दूंगी कि अगर आपको यहां आने का अवसर मिलता है तो स्कीइंग जरूर कीजिए. यह अद्भुत है. मैं यहां पहली बार आई हूं. यह खूबसूरत जगह है और यहां के लोगों का रवैया बहुत ही दोस्ताना है. यह बहुत अच्छा है.''






स्कॉटलैंड से स्कीइंग के लिए आए एक पर्यटक ने बताया, ''यहां आकर खुद को बहुत ही किस्मत वाला महसूस कर रहा हूं. मैं इतना भाग्यशाली हूं कि जब दुनिया में हलचल मची हुई और इतने युद्ध हो रहे हैं. आपको कश्मीर आने का मौका मिला है. गुलमर्ग के स्लोप स्कीइंग के लिए बहुत अच्छे हैं चाहे वो बीगिनर हों या जिनके पास अनुभव हो, दोनों के लिए अच्छे हैं. सुरक्षित रहिए और कश्मीर आइए.''






करगिल में हो रही जमकर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में पर्यटन विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की हुई है और साथ ही यहां तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कुपवाड़ा और अनंतनाग में हिमस्खलन को लेकर भी अलर्ट जारी किया था. पहाड़ी इलाकों के लिए बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं. उधर, लद्दाख के द्रास में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है और गाड़ियां तक बर्फ में पूरी तरह डूब गई हैं. रास्ता पूरा अवरुद्ध हो गया है और उसे साफ किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया' गठबंधन से अलग हुई महबूबा मुफ्ती की पार्टी? पीडीपी ने जारी किया बयान