Kashmir Weather News: कश्मीर में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है लेकिन घाटी में पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार रात तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार रात यह शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था. श्रीनगर में मंगलवार को इस सर्द ऋतु का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में तापमान शून्य 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पलहे पहलगाम में तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
गुलमर्ग का तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस
उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. काजीगुंड में तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मौसम तीन दिसंबर तक शुष्क बना रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सप्ताहांत में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने का अनुमान है. बूंदाबांदी से घाटी में शुष्क मौसम खत्म होगा. गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है.