Kashmir Weather Updates : कश्मीर में मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार से दो दिनों तक और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. बता दें कि कश्मीर अभी 20 दिन के ‘चिल्लई-खुर्द’ की चपेट में है जो 40 दिन की कड़ाके की ठंड की अवधि ‘चिल्लई-कलां’ खत्म होने के बाद सोमवार से शुरू हुआ है.


तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना


कश्मीर में इस वक्त न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है और मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया है जो पिछली रात के 1.8 डिग्री से. तापमान से चार डिग्री कम है.


कई इलाकों में गिरा पारा


वहीं गुलमर्ग में शून्य से 8.0 डिग्री से. कम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही दक्षिण कश्मीर में पहलगाम पर्यटक स्थल पर शून्य से 6.1 डिग्री से. कम तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों की मानें तो काजीगुंड में पिछली रात के शून्य से 0.3 डिग्री से. कम तापमान के मुकाबले शून्य से 2.8 डिग्री से. कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग शहर में शून्य से 2.6 डिग्री से. नीचे तापमान दर्ज किया गया. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से 2.2 डिग्री से. कम तापमान दर्ज किया गया.


पिछले सा शुरू हुआ था चिल्लई कलां


मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि ‘चिल्लई कलां’ पिछले साल 21 दिसंबर को शुरू हुआ था. ‘चिल्लई कलां’ तब शुरू होता है जब क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप होता है और पारा इतना गिर जाता है कि यहां मशहूर डल झील समेत सभी जलाशय जम जाते हैं. इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है खासतौर से पहाड़ी इलाकों में.


बता दें कि ‘चिल्लई कलां’ की अवधि 31 जनवरी को समाप्त हुई. इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई खुर्द’ (कम ठंड) और 10 दिवसीय ‘चिल्लई बच्चा’ शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में असिस्टेंट के कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई


Gurugram News: गुरुग्राम की भोंडसी जेल में कैदी ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, परिवार ने लगाया ये आरोप