Kashmiri Pandit Shot Dead: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में शनिवार (15 अक्टूबर) को कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट (Puran Krishna Bhatt) की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूरन भट्ट का आज (16 अक्टूबर) सुबह 10.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना के बाद से घाटी के लोगों में रोष बना हुआ है. एक बार फिर से कश्मीर में आंतकियों ने पंडितों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घटना पर दुख जताया है.
दरअसल, शोपियां के चौदरीगुंड गांव में आंतकियों ने पूरन कृष्ण की गोली मार दी थी. सूचना मिलने पर गंभीर हाल में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति उनकी हार्दिक संवेदना है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उनका साथ देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
सड़कों पर उतरे घाटी के लोग
पूरन भट्ट का आज अंतिम संस्कार होगा. हत्याकांड के बाद घाटी के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. सड़कों पर उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. सभी लोग मिलकर बदला लेने मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. हमलावरों को सबक सीखाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शोपियां के रहने वाले पूरन चौधरी गुंड इलाके में अपने दो बच्चों, पत्नी और पिता के साथ रहते थे. उनके पिता का नाम तिरक नाथ भट्ट है.
KFF ने ली हत्या की जिम्मेदारी
कश्मीरी पंडित की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर (KFF) ने ली है. केएएफ एक आतंकवादी ग्रुप है. आंतकियों ने पूरन कृष्ण भट्ट के घर के पास ही उनपर हमला किया था. बीते दिन सैकड़ों की संख्या में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने अपने समुदाय के सदस्य की हत्या के विरोध में जम्मू-अखनूर हाइवे को भी जाम रखा. कश्मीर पंडित लंबे समय से घाटी में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें:
'सलमान खान लेते हैं ड्रग्स और एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है'... बाबा रामदेव का बयान