Kashmiri Pandits Getaway: कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के एक समूह ने घाटी में गैर मुस्लिम कर्मचारियों की आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्या (टारगेट किलिंग) के खिलाफ बुधवार को सामूहिक पलायन की तैयारी शुरू कर दी. इन्हें समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत नौकरियां दी गई हैं. समूह ने कहा कि वे बुधवार को ट्रक-मालिकों से मिल रहे हैं जहां वे उनके समान को ले जाने के भाड़े पर बातचीत करेंगे.


पंडित कर्मचारियों के एक संगठन ने धमकी दी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या करने के कुछ घंटे बाद कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के एक संगठन ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें 24 घंटे में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित नहीं किया गया तो वे घाटी छोड़ देंगे. यहां उनके एक प्रतिनिधि ने कहा, "हम ट्रक मालिकों से भाड़ा तय करने के लिए आए हैं. देखते हैं, आज शाम तक सरकार कोई फैसला लेती है या नहीं. अगर नहीं तो, फिर हम कल से यहां से पलायन शुरू कर देंगे."


Jammu Kashmir News: शिक्षिका की हत्या पर एलजी मनोज सिन्हा बोले- आतंकियों को कभी न भूलनेवाला सबक सिखाएंगे


तो एक बार फिर सामूहिक पलायन होगा
एक कर्माचारी ने कहा, "अगर सरकार 24 घंटे में हमारी (सुरक्षा के लिए) कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो एक बार फिर सामूहिक पलायन होगा." उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्या जारी है और समुदाय अब सरकार से अपील करते-करते थक गया है. उन्होंने कहा, "हमें स्थानांतरित किया जाना चाहिए ताकि हमें बचाया जा सके. हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले उपराज्यपाल से मिला था और हमने उनसे हमारी सुरक्षा के लिए कहा था. हम घाटी में स्थिति सामान्य होने तक दो से तीन साल के लिए अस्थायी तौर पर स्थान परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त बनाने के लिए आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) कश्मीर ने भी यही समय सीमा रखी है."


पिछले दिनों कईयों की हत्या हुई
जम्मू संभाग के सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला की मंगलवार को कुलगाम के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनसे पहले, बडगाम जिले के तहसीलदार चदूरा के कार्यालय में घुसकर क्लर्क राहुल भट की 12 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दक्षिण कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमेश तलाशी ने मौजूदा हालात के लिए भाजपा पर निशाना साधा है. तलाशी ने ट्वीट किया कि 1990 दोहराता हुआ. उन्होंने कहा, कश्मीरी पंडित कश्मीर में लगातार होती लक्षित हत्याओं के बाद जम्मू स्थानांतरित होने के वास्ते ट्रक चालकों से भाड़ा तय करने के लिए निकले.


Jammu-Kashmir Weather Forecast: कश्मीर घाटी में आज भी बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, जानें- जम्मू में कैसा रहेगा मौसम