कठुआ में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, DPS समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
Kathua News: कठुआ के अलग-अलग गांवों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. यहां के पूरब चक और नागरी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. इनमें से एक स्थान पर लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले के एक गांव में लोग अतिक्रमण रोधी अभियान का विरोध कर रहे थे. शनिवार को अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में डीएसपी समेत कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर के नागरी इलाके में अवैध रूप से निर्मित एक उपासना स्थल को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया गया था, जिसका स्थानीय लोगों के एक समूह ने विरोध किया.
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक उपाधीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची थी. जैसी ही यह टीम मौके पर पहुंची वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और राजस्व की टीमों पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए.
नोटिस के बाद भी जारी था अवैध निर्माण
बता दें कि कठुआ के एक अन्य गांवों में भी अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है. कठुआ प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि पूरब चक गांव में आज अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. इससे पहले अवैध निर्माण के खिलाफ दो बार नोटिस दिया गया था लेकिन फिर वहां निर्माण जारी था. हमारी पूरब चक में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई एक नियमित अभियान है.
आम लोगों से पुलिस की यह अपील
जिला प्रशासन ने कहा कि हम आम लोगों से अपील करते हैं कि वे इसमें दखल ना दें. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अवैध निर्माण पर रोक लगाएं. कठुआ जिला प्रशासन की ओऱ से अपील की गई है कि लोग चौकस और सतर्क रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें.