Kathua Stabbing Incident: जम्मू कश्मीर के कठुआ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद अब राज्य का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जम्मू के विजयपुर के ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉ. जहीर अब्बास को निलंबित कर दिया है. वह विजयपुर के ट्रामा सेंटर में बतौर एमएस सर्जन तैनात थे. 


गुरुवार (31 अक्टूबर) की रात कठुआ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में चाकूबाजी हुई थी. डॉक्टर पर अपने स्टाफ पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.


डॉक्टर पर अपने जूनियर स्टाफ पर चाकू से हमला का आरोप


डॉक्टर जहीर अब्बास पर आरोप है कि उन्होंने कठुआ जीएमसी में तैनात जूनियर स्टाफ राहुल कोतवाल पर गुरुवार (31 अक्टूबर) रात अचानक चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में बीच बचाव करने वाले एक और शख्स को भी डॉक्टर ने चाकू से घायल कर दिया था. इस घटना के बाद जीएमसी कठुआ में स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. 


स्वास्थ्य कर्मियों ने की पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाने की मांग


इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाने की मांग की थी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके बाद भी कठुआ मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.


जूनियर स्टाफ राहुल कोतवाल की स्थिति गंभीर


मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में हुए हमले में घायल जूनियर स्टाफ राहुल कोतवाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. इस हमले में घायल एक और शख्स विवेक का इलाज कठुआ में ही चल रहा है. गौरतलब है कि कठुआ राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस तरह की चाकूबाजी की पहली घटना है. इस हमले के बाद कठुआ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


ये भी पढ़ें:


अब्दुल रहीम राथर बने जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर, करेंगे पहले सत्र की अध्यक्षता