महबूबा मुफ्ती ने की कठुआ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा, बोलीं- ये दुखद और उतना ही...'
Mehbooba Mufti On Kathua Attack: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुरक्षाबलों के जवान उन जगहों पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा रहे हैं, जहां 2019 से पहले आतंकवाद का कोई निशान नहीं था.
Kathua Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों ने इंडियन आर्मी की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया. इस आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. देशभर में इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जा रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और DPAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लिखा, ''कठुआ में हुए आतंकवादी में चार सैनिकों की जान चली गई. ये दुखद और उतना ही चौंकाने वाला है कि वे उन जगहों पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा रहे हैं, जहां 2019 से पहले आतंकवाद का कोई निशान नहीं था. आपको जम्मू-कश्मीर में वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में जानने के लिए सब कुछ बताता है. उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना''.
जम्मू में आतंकवाद का बढ़ना चिंताजनक- गुलाम नबी आजाद
उधर, DPAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''कठुआ में आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले पर गहरा दुख हुआ और इसकी कड़ी निंदा की गई, जिसमें 4 जवानों की दुखद मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. जम्मू प्रांत में आतंकवाद का बढ़ना अत्यंत चिंताजनक है.
उन्होंने आगे लिखा, ''हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं. सरकार को आतंकवाद से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक रूप से कार्य करना चाहिए!''
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को आतंकियों के हमले में 6 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार को सेना की गाड़ी पर गोलीबारी और फिर ग्रेनेड से हमला किया. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले दो महीने में सेना के वाहन पर यह दूसरा आतंकी हमला है.
ये भी पढ़ें: