Kathua Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने भी चिंता जाहिर की है. हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी कठुआ आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कठुआ में सेना पर हुआ कायरतापूर्ण हमला निंदनीय है. चिंता की बात है कि 1 महीने के अंदर 5वां आतंकी हमला है. 


‘सरकार आतंकी हमलों को गंभीरता से नहीं ले रही’
हुड्डा ने आगे कहा कि ठीक इस तरह का हमला दिसंबर 2023 में राजौरी में हुआ था, जिसमें 4 जवान शहीद हुए थे. कुलगाम में अभी कुछ दिन पहले 2 जवान शहीद हुए. 26 जून को डोडा भी एक आतंकी हमला हुआ. इसके अलावा 9 जून को एक बस पर हमला किया गया. लगातार हो रहे आतंकी हमलों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस गंभीर चिंता जताती है. उन्होंने कहा कि जिस गंभीरता से सरकार को इन हमलों को लेना चाहिए ,उस गंभीरता से सरकार इन आतंकी हमलों को नहीं ले रही. 


सरकार जो कदम उठाएगी हम उनके साथ- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद ने कहा एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते हम सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं कि सरकार इसको गंभीरता से लें. सभी देशवासी और एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूप में हम भी हर तरीके से सरकार जो कदम उठाएगी. देश की सुरक्षा को लेकर हर कदम का सहयोग करने के लिए हम तत्पर है, सभी देशवासियों की एक भावना है. आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए.


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार जब भी कोई योजना लेकर आती है तो दावा करती है कि हमने आतंक की कमर तोड़ दी, चाहे वो नोटबंदी हो या जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई फैसला. लेकिन, उनके दावे के विपरीत अब तो जम्मू जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में भी लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. सरकार की रणनीतिक विफलता इसका बड़ा कारण है, इस पर गंभीरता से सोच कर कारवाई करने की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें: Punjab: बीजेपी के इन तीन सिख नेताओं को मिले धमकी भरे पत्र, ‘गद्दार’ बताते हुए क्या-क्या लिखा?