Katra Bandh Update: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे के खिलाफ कटरा बंद के दौरान बुधवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई. पुलिस ने श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के कई नेताओं को हिरासत में लिया.
श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे पर के खिलाफ कटरा बंद के पहले दिन पुलिस और श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच झड़प हुई. इस जगह के बाद पुलिस ने श्री माता वैष्णो देवी संगत समिति के करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया.
कटरा में तनाव की स्थिति तब पैदा हो गई जब रोपवे को हटाए जाने की मांग को लेकर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के कार्यकर्ता और नेता शालीमार पार्क में इकट्ठा हुए. हजारों प्रदर्शनकारियों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस रोपवे परियोजना को तुरंत बंद करने की मांग दोहराई.
वहीं पुलिस भी अतिरिक्त तैनाती के साथ शालीमार पार्क के आसपास सुबह से ही गश्त कर रही थी. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने शालीमार पार्क से कटरा के मुख्य बाजार तक एक प्रदर्शन निकाला गया, जिसे पुलिस ने शालीमर पार्क के बाहर ही रोक दिया.
यहीं पर प्रदर्शनकारियोंऔर पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा संघर्ष समिति के नेताओं को हिरासत में लिया. इन नेताओं को जैसे ही हिरासत में लिया जा रहा था, संघर्ष समिति के अन्य कार्यकर्ता भी सड़कों पर पहुंच गए और उस पुलिस वाहन को घेर लिया जिसमें इन नेताओं को यहां से ले जाया जा रहा था. धक्कामुक्की ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें पुलिस वाहन के आसपास से खदेड़ा और प्रदर्शनकारियों के एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को वहां से ले गई.
इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व एमएलसी जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि प्रशासन पहले से ही माहौल खराब करने के लिए यहां पहुंचा था. उन्होंने आरोप लगाया कि संघर्ष समिति के नेताओं ने एक प्रदर्शन निकालने की अनुमति मांगी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने संघर्ष समिति के नेताओं को हिरासत में ले लिया. जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई से वह डरने वाले नहीं है और यह आंदोलन और सशक्त होकर उबरेगा.
इसे भी पढ़ें: 'तीन सांसद, 50 विधायक फिर भी आरक्षण के मुद्दों की अनदेखी', नेशनल कॉफ्रेंस पर महबूबा मुफ्ती का हमला