Katra Bandh Update: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे के खिलाफ कटरा बंद का आज दूसरा दिन है. माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने आज पूरे कटरा में दुकानों के बाहर पोस्टर बैनर और काले झंडे लगाने का आवाहन किया है.
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे रोपवे के खिलाफ बुधवार (25 दिसंबर) से बुलाए गए तीन दिन के कटरा बंद का आज दूसरा दिन है. कटरा में दुकान बंद होने और सार्वजनिक वाहन न चलने के चलते यात्रियों को खासी दिखते हो रही हैं.
यात्रियों को खाने की समस्या
सुबह से ही कटरा के बाजारों में यात्रियों की चहल कदमी दिखी लेकिन यात्रियों को सबसे बड़ी समस्या खाने को लेकर आ रही थी. जो लोग सुबह-सुबह ट्रेन से कटरा पहुंचे कटरा स्टेशन से निकलते ही ना तो उन्हें खाने को कुछ मिला और ना ही कोई वाहन, जिससे यात्री काफी परेशान दिखे.
यात्रा पूरी करने में होंगी दिक्कतें
माता वैष्णो देवी यात्रा ट्रैक पर घोड़े और पिट्ठू ना मिलने के चलते भी यात्रियों को परेशानी हो रही है. कहीं यात्री में दावा किया कि इस यात्रा में उनके साथ बच्चे और बुजुर्ग भी हैं और घोड़े और पिट्ठू न मिलने से उन्हें अपनी यात्रा पूरी करने में काफी दिक्कतें होगी.
संघर्ष समिति ने लगाया आरोप
वहीं आज कटरा बंद के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कटरा के सभी व्यापारियों से आवाहन किया है कि वह आज अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगे और बैनर पोस्टर लेकर खड़े रहे. संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि इस रोपवे से माता वैष्णो देवी की यात्रा का महत्व खत्म हो जाएगा और यह हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है.
वहीं, माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति आज कटरा में होटल व्यवसायों के साथ भी बैठक करने जा रही है ताकि इस हड़ताल में उन्हें भी शामिल कर लिया जाए. इसके साथ ही इस बैठक में संघर्ष समिति इस हड़ताल के भविष्य को लेकर भी चिंतन मंथन करेगी.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: डल झील की सतह पर जमी बर्फ, चिल्लई कलां की चपेट में घाटी, और गिरेगा तापमान